कोहली एंड कंपनी को इन 5 खतरनाक बांग्लादेशी खिलाड़ी से बचना होगा..

Updated: Wed, Feb 08 2017 21:34 IST

8 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)।  भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों टीमों एक दूसरे से मुकाबले करने के लिए तैयार है।

एक तरफ जहां भारत की टीम बांग्लादेश को हराकर लगातार 19 टेस्ट मैच जीतने का कारनामा करने की कोशिश करेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम पहली बार भारत की धरती पर टेस्ट मैच खेल रही है ऐसे में बांग्लादेश की टीम भारत को कड़ी टक्कर देने की हर संभव कोशिश करेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी के बीच हुई लड़ाई

गुरुवार को शुरु होने वाले टेस्ट मैच में भारत की टीम को इन 5 बांग्लादेशी खिलाड़ी से बचकर रहना होगा क्योंकि यदि ये बांग्लादेशी खिलाड़ी फॉर्मे में रहे तो भारत के लिए बांग्लादेश को हराना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी तोडेगी ये खास रिकॉर्ड

आगे क्लिक करके जानें कोहली एंड कंपनी को इन बांग्लादेशियों से बचना होगा►

 


# तमीम इकबाल:

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल भारत के लिए मुशअकिल खड़ा कर सकते हैं। तमीम इकबाल ने अबतक 3000 टेस्ट रन बना चुके हैं खासकर इकबाल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक निकले हैं। एक बार तमीम इकबाल अपनी बल्लेबाजी के रंग में आ गए तो कोहली एंड कंपनी के गेंदबाजों के लिए तमीम को रोकना मुश्किल हो सकता है।

तमीम इकबाल ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 39 के औसत से रन बनाए हैं।

 


# शाकिब अल हसन:

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए तुरूप का इक्का है। चाहें बल्लेबाजी हो या फिर अपनी स्पिन गेंदबाजी विराधी टीमों पर शाकिब अल हसन हमेशा कहर बनकर टूटते हैं। इस समय शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर टीम मे मौजूद हैं।

भारत में आईपीएल खेलते हुए शाकिब अल हसन ने कमाल का खेल दिखाया है। ऐसे में शाकिब अल हसन के पास भारत में भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ और पिच के बारे में पूरी खबर है। शाकिब अल हसन के नाम अबतक 46 टेस्ट मैच में 3213  रन 40 के औसत से दर्ज हैं तो वहीं गेंदबाजी में 165 विकेट चटका चुके हैं।

 

 

# मुश्फिकुर रहमान :

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहमान बांग्लादेश टीम के लिए अहम खिलाड़ी है। अबतक 51 टेस्ट मैच में 2922 रन 33.58 की औसत के बनाए हैं।  मुश्फिकुर रहमान ने नाम इस समय तक 4 शतक भी हैं। एक मात्र टेस्ट मैच जीतना होगा तो मुश्फिकुर रहमान की बल्लेबाजी पर अंकुश लगाना ही होगा।

वरना बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास लिखने में सफल हो सकता है।

 

# महमदुल्ला: 

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों को खासकर बांग्लादेशी बल्लेबाज महमदुल्ला से निपटना होगा। हालांकि अभी तक महमदुल्ला ने टेस्ट क्रिकेट में कोई कमाल नहीं किया है लेकिन 31 टेस्ट मैचों का तजुर्बा भारत के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है।

टेस्ट क्रिकेट में महमदुल्ला 52 के स्टाइक रेट के साथ रन बनाते हैं। 12 अर्धशतक और 1 शतक जमाने वाले महमदुल्ला से भारत को बचकर रहना होगा।

 

#मेहदी हसन मिराज:

बांग्लादेश के नए सनसनी मेहदी हसन मिराज अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। केवल 4 टेस्ट मैच में 23 विकेट चटका चुके इस युवा ऑफ स्पिनर के पास भारत में अच्छा खेल दिखाने का शानदार मौका है।

भारत की पिचे भी स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है ऐसे में बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। मेहदी हसन मिराज ने अबतक 3 दफा एक पारी में 5 विकेट और 1 टेस्ट मैच में 1 दफा 10 विकेट लेने का जोरदार कारनामा कर चुके हैं।

भारत को यदि अपने लगातार जीत के सिलसिले को बनाए रखना है तो इन खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें