5 बल्लेबाज जिन पर एशिया कप 2023 में टिकी रहेंगी सभी की निगाहें
एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है और इस साल वनडे वर्ल्ड कप होने की वजह से यह टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेला जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहेंगे जिन पर सभी की निगाहें होंगी। तो हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
विराट कोहली
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने इस साल 10 वनडे खेले है और 53.37 के औसत की मदद से 427 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक बनाया है। वहीं 275 वनडे में विराट के नाम 57.32 की औसत की मदद से 12898 रन दर्ज है। वनडे में उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए है। ऐसे में विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकी रहने वाली है।
बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर ऐसे खिलाड़ी है जिन पर एशिया कप 2023 में सभी की निगाहें टिकी होंगी। उन्होंने जब से वनडे में डेब्यू किया है वो तबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने अभी तक 100 वनडे मैच खेले है और 59.17 के शानदार औसत की मदद से 5089 रन अपने नाम किये है। वनडे में उनके नाम 18 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है।
पथुम निसांका
इस लिस्ट में श्रीलंका के युवा सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने अपनी जगह बनाई है। वो श्रीलंका के उभरते हुए स्टार है। उन्होंने कई बार वनडे में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। निसांका ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने 8 मैचों में 69.50 के शानदार औसत की मदद से 419 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है। ऐसे में इस साल होने वाले एशिया कप 2023 में उन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। निसांका ने अपने वनडे करियर में 34 मैच खेले है और 40.77 के औसत से 1264 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है।
लिटन दास
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने सभी प्रारूपों में बांग्लादेश के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और टीम के मुख्य बल्लेबाज है। दाएं हाथ के बल्लेबाज लिटन का हाल ही में वनडे में प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। 2022 की शुरुआत के बाद से उन्होंने 25 वनडे मैचों में 41.80 की औसत से 878 रन बनाए हैं। वहीं वनडे करियर में उन्होंने अभी तक खेले 72 वनडे मैचों में 33.03 की औसत से 2213 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 5 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है।
इब्राहिम जादरान
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज ने जब से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है वो तबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसलिए आगामी एशिया कप में उन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। 21 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अभी तक अफगानिस्तान को 14 वनडे मैच में रिप्रेजेंट किया है और 62.33 के शानदार औसत की मदद से 748 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है।