'ललित मोदी के बैन से लेकर श्रीसंत को थप्पड़ तक', IPL के इतिहास से जुड़े 5 सबसे बड़े विवाद

Updated: Mon, Feb 27 2023 13:06 IST
Image Source: Google

IPL Controversies: 31 मार्च से आईपीएल का 16वां एडिशन खेला जाना है। साल 2008 से शुरू हुई क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग ने जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पांड्या तक वर्ल्ड क्रिकेट को एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी दिए हैं। आईपीएल ना केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए मददगार रहा बल्कि इस लीग से विदेशी खिलाड़ियों को भी काफी ज्यादा फायदा हुआ है। हालांकि, यह लीग कुछ विवादों में भी रही है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे आईपीएल से जुड़े 5 विवाद जो इसके इतिहास पर किसी काले धब्बे से कम नहीं रहे हैं-

ललित मोदी पर लगा लाइफ टाइम के लिए बैन: आईपीएल के जन्मदाता ललित मोदी को उसी लीग से बैन कर दिया गया जिसकी खोज खुद उन्होंने ही की थी। साल 2010 में ललित मोदी पर पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा और इसके बाद BCCI ने उन्हें उनके पद से हटा दिया था। मामला कोर्ट में काफी लंबा चला और अंत में साल 2013 में उनपर लगे सभी आरोप सही साबित हुए जिसके बाद बीसीसीआई ने ललित मोदी पर क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को लेकर आजीवन बैन लगा दिया।

हरभजन सिंह ने जड़ा श्रीसंत को थप्पड़: आईपीएल के इतिहास के सबसे काले दिन में से एक तब आया जब हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को सरेआम थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया था। श्रीसंत के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हरभजन सिंह ने श्रीसंत से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी बावजूद इसके उनके इस कांड पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें 11 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।

स्पॉट-फिक्सिंग का लगा दाग: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल पर साल 2013 में अमिट दाग लगा जिसकी बात आज तक क्रिकेट के गलियारों में होती है। स्पॉट-फिक्सिंग के आरोप में एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला गिरफ्तार हुए जिसने आईपीएल की छवि को दुनिया भर में धूमिल किया। बीसीसीआई ने कड़ा एक्शन लेते हुए इन तीनों खिलाड़ियों पर लाइफटाइम बैन लगा दिया। स्पॉट-फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद श्रीसंत दोबारा कभी भी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाए।

CSK और राजस्थान रॉयल्स पर लगा बैन: सट्टेबाजी से जुड़े विवाद में आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम चैन्नई सुपर किंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था। इस विवाद में सीएसके के मालिक श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा भी दोषी पाए गए थे। राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी की बात को कबूला था।

शाहरुख खान पर लगा बैन: बॉलीवुड एक्टर और केकेआर के मालिक शाहरुख खान को आईपीएल 2012 में एक घटना के बाद वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने से बैन कर दिया गया था। शाहरुख खान पर मैदानकर्मियों से अभद्रता और मारपीट का आरोप लगा था। शाहरुख खान का कहना था कि मैदान पर मौजूद गार्ड ने उनके बच्चों के साथ बदसलूकी की थी जिसपर किंग खाना का गुस्सा फूटा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें