5 गेंदबाज जिन्होंने T20 World Cup 2024 में हासिल किये सबसे ज्यादा विकेट

Updated: Sun, Jun 30 2024 12:04 IST
5 गेंदबाज जिन्होंने T20 World Cup 2024 में हासिल किये सबसे ज्यादा विकेट (Image Source: Google)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024(ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए खिताब जीत लिया। भारत ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। इस पूरे वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। वैसे इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजों का ज्यादा दबदबा रहा। तो हम आपको उन 5 गेंदबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है। 

फजलहक फारूकी

इस लिस्ट में अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी पायी है। अफगानिस्तान की तरफ उनका प्रदर्शन भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा। हालांकि उनकी टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। फारूकी ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेले और 6.31 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 17 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। 

अर्शदीप सिंह 

एक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पूरे टूर्नामेंट में भारत को लगातार शुरुआत में विकेट दिलवाये है। अर्शदीप ने इस मेगा इवेंट में 8 मैच खेले और 7.16 के इकॉनमी रेट की मदद से 17 विकेट अपनी झोली में डालें है। वहीं उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट झटकना रहा है। 

जसप्रीत बुमराह 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बात करें तो वो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का बेस्ट गेंदबाज बोला जाता है। उन्होंने  टी20 वर्ल्ड कप में भारत को तब विकेट दिलवाये जब भारत को सबसे ज्यादा जरुरत थी। भारत ने टूर्नामेंट में खेले 8 मैच में 4.17 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट लिए है। बुमराह का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। बुमराह के इसी शानदार प्रदर्शन की मदद से उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया। 

एनरिक नॉर्खिया 

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रफ्तार के सौदागर एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) ने अपनी जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने टूर्नामेंट में 9 मैच खेले और 5.74 के शानदार इकॉनमी रेट से 15 विकेट हासिल किये। उनके बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो वो 7 रन देकर 4 विकेट लेना है। 

राशिद खान 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने बतौर कप्तान और गेंदबाज इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो इतने शानदार स्पिनर क्यों है। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों में 6.17 के इकॉनमी रेट की मदद से 14 विकेट लेने में कामयाब रहे है। राशिद खान का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें