5 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें CSK द्वारा रिलीज किए जाने के बाद कभी भी नहीं मिला IPL कॉन्ट्रैक्ट

Updated: Sat, Aug 24 2024 19:40 IST
Image Source: Google

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सीएसके का फैन्स क्लब इतना बड़ा है कि जो खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी से जुड़ता है, उस पर अचानक ही फैन्स और मीडिया का ध्यान जाने लगता है। उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स भी रातों-रात बढ़ जाते हैं।

लगभग हर खिलाड़ी सीएसके के लिए खेलना पसंद करता है इसका मुख्य कारण यह है कि टीम मैनेजमेंट और विकेटकीपर एमएस धोनी खिलाड़ियों का उचित समर्थन करते हैं। हालाँकि हम आपको उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें सीएसके द्वारा रिलीज किया गया लेकिन उन्हें बाद में कभी भी आईपीएल डील हासिल नहीं हुई।

1. एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) 2009 के ऑक्शन में संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी थे। फ्लिंटॉफ चेन्नई के लिए खेलते हुए कीमत को सही नहीं ठहरा सके और इसके बाद फिर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में नहीं खरीदा। उन्होंने आईपीएल में 3 मैच खेले और 116.98 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी करते हुए 9.55 के इकॉनमी रेट की मदद से 2 विकेट चटकाए। 

2. चमारा कपुगेदरा

ऑलराउंडर चमारा कपुगेदारा (Chamara Kapugedara) 2008 से 2010 तक चेन्नई टीम के सदस्य थे। उन्होंने 2008 में पांच मैच खेले और अन्य दो सीजन में बेंच पर ही बैठे रहे। 2010 सीजन के बाद, आईपीएल में कपुगेदरा को किसी ने साइन नहीं किया। उन्होंने आईपीएल में 5 मैच खेले और 16 रन ही बना पाए। 

3. सूरज रणदीव

पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर सूरज रणदीव (Suraj Randiv) भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। रणदीव ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2011 की ट्रॉफी जीती। हालाँकि, उस सीजन के बाद, किसी भी टीम ने उन्हें डील ऑफर नहीं की। आईपीएल में उन्होंने 8 मैच खेले और 7.69 के इकॉनमी रेट की मदद से 6 विकेट हासिल किये है। 

4. नुवान कुलसेकरा

नुवान कुलसेकरा (Nuwan Kulasekara) अपने कार्यकाल के दौरान श्रीलंकाई टीम के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक थे। पावरप्ले और डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने की क्षमता के बावजूद, कुलसेकरा को केवल एक ही टीम से आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला। सीएसके ने उन्हें 2011 और 2012 सीजन के लिए अपनी टीम में रखा था। आईपीएल में उन्होंने 6    मैच खेले और 7.06 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 विकेट अपने नाम किये। 

5. जस्टिन केम्प

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जस्टिन केम्प (Justin Kemp) भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने 2010 में सुपर किंग्स के लिए खेला और उसके बाद, उन्हें फिर कभी आईपीएल में नहीं देखा गया। आईपीएल में उन्होंने 5 मैच खेले और 26 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें