5 मौके जब खिलाड़ियों ने देश के लिए झोंक दी जान, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर

Updated: Thu, Dec 08 2022 12:39 IST
Cricket Image for 5 occasions when players did not care about themselves for country (Anil Kumble)

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा चोटिल होने के बावजूद नंबर 9 पर बैटिंग करने उतरे थे। रोहित शर्मा के जज्बे को फैंस सलाम कर रहे हैं। इससे पहले क्रिकेट जगत में ऐसे 5 मौके आए जब खिलाड़ियों ने देश के लिए खुद की आहुति देने में तनिक भी नहीं सोचा।

अनिल कुंबले: इस बात की कल्पना करना भी समझ के परे है कि कोई खिलाड़ी टूटे जबड़े के साथ मैदान पर उतर सकता है। 2002 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज मर्व डिल्‍लन की गेंद से कुंबले का जबड़ा टूट गया था बावजूद इसके टूटे हुए जबड़े के साथ वो मैदान पर खेलते हुए नजर आए थे।

ग्रीम स्मिथ: साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के दौरान ग्रीम स्मिथ ने टूटे हाथ से बल्लेबाजी की थी। टेस्ट को बचाने के प्रयास में स्मिथ हाथ टूट जाने के बावजूद मैदान पर खेलने के लिए उतरे थे। साउथ अफ्रीका इस मुकाबले को भले ही हार गई हो लेकिन, ये मैच स्मिथ के वीरतापूर्ण प्रयास के लिए ही याद किया जाता है।

युवराज सिंह: वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया को मिली जीत में युवराज सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वर्ल्ड कप 2011 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ने कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद वर्ल्ड कप खेला था। युवराज सिंह के साथी खिलाड़ियों ने बताया कि युवराज मैच के दौरान खून की उल्टी करते थे लेकिन, उन्होंने वर्ल्ड कप खेलना जारी रखा। 

ब्रेट ली: 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ फील्डिंग के दौरान ब्रेट ली बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। चौका बचाने के चक्कर में ब्रेट ली की दाहिनी आंख के किनारे पर कट लग गया था, जिससे उनका चेहरा लहू-लूहान हो गया था। बावजूद इसके ब्रेट ली ने मैदान पर खेलना जारी रखा था।

यह भी पढ़ें: सिर्फ टीम के लिए नहीं अपने देश के लिए मैदान पर आता हूं: रोहित शर्मा

सलीम मलिक: फैसलाबाद टेस्ट 1986 के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज सलीम मलिक का बांया हाथ चोटिल हो गया था। 9वां विकेट गिरने के बाद सलीम मलिक मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने एक हाथ से बल्लेबाजी की। दर्द से करहाते सलीम मलिक जो कि दांए हाथ के बल्लेबाज थे उन्हें बाएं हाथ से बैटिंग करते हुए देखा गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें