IPL 2024: 5 गेंदबाज जिन्हें गुजरात टाइटंस चोटिल मोहम्मद शमी की जगह अपनी टीम में कर सकती है शामिल

Updated: Thu, Feb 22 2024 22:09 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को तगड़ा झटका लगा है। उनके स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टखने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। पीटीआई की खबर के अनुसार इंग्लैंड में शमी के बाएं टखने की सर्जरी होगी, जिसके चलते वह आईपीएल के आगामी सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 33 साल के शमी भारत के लिए आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे। तो हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2024 में मोहम्मद शमी की जगह ले सकते है। 

1- वरुण एरोन

शमी की गैरहाजिरी में वरुण एरोन गुजरात के लिए एक अच्छा निवेश हो सकता है। इसके कई कारण हैं। वरुण अच्छी गति से गेंदबाजी करते है। एक ओवर में दो बाउंसर की अनुमति के साथ, वरुण जैसा कोई व्यक्ति, जिनका इस्तेमाल अच्छी तरह से किया जाए, तो टीम के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। उनके पास अनुभव है और वह टीम के युवा गेंदबाजों की भी मदद करेंगे। 34 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 52 मैच खेले है और 8.94 के इकॉनमी रेट की मदद से 34 विकेट हासिल किये है। 

2- संदीप वारियर

इस लिस्ट में पहले स्थान पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप वारियर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। शमी की अनुपस्थिति में, वारियर ऐसे गेंदबाज है जो जो नई गेंद से तीन ओवर डाल सकते है। तमिलनाडु के संदीप को टी20 का अनुभव है। वह शमी की जगह लेने के प्रबल दावेदार है। ऐसे में गुजरात उन्हें टारगेट कर सकती है। संदीप के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 7.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 2 विकेट अपने नाम किये है। इस तेज गेंदबाज के नाम 72 टी20 मैच में 7.16 के इकॉनमी से अब तक 63 विकेट लिए हैं। 

3- ईशान पोरेल 

ईशान पोरेल उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो आईपीएल 2024 में मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं। अगर गुजरात एक युवा खिलाड़ी चाहता है जिसे वे तैयार कर सकें, तो वे पोरेल के लिए जा सकते हैं। वो आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। वह गुजरात फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह सक्षम हैं। यदि वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी उपस्थिति भविष्य में भी यूनिट के लिए उपयोगी होगी। पोरेल को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा है। आईपीएल में उन्होंने एक मैच खेला है और 9.75 के इकॉनमी रेट की मदद से एक विकेट हासिल किया है। 

4- कमलेश नागरकोटी

आईपीएल 2024 की नीलामी में नागरकोटी को किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ नहीं जोड़ा था। वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। 24 साल के युवा तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं 9.5 के इकॉनमी रेट से 5 विकेट हासिल किये है। हालांकि सबसे छोटे प्रारूप में उनके आंकड़े अच्छे नहीं हैं, लेकिन यह युवा खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली है और अगर उन्हें शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया जाता है तो वह गुजरात टाइटन्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है। 

5- लांस मॉरिस 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मॉरिस ने हाल ही में आयोजित बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। हालांकि इसके बावजूद, मॉरिस आईपीएल 2024 के ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी को आकर्षित करने में कामयाब नहीं हुए। मॉरिस टाइटन्स के लिए अत्यधिक वैल्यू जोड़ सकते है, जिनकी टीम में कई नए गेंद विशेषज्ञ हैं। वो अगर गुजरात की टीम में आते है तो उन्हें मजबूती मिलेगी। 25 साल के मॉरिस के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 27 मैच खेले है और 8.36 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 विकेट हासिल किये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें