5 ऐसे खिलाड़ी, जिनके अपने साथी खिलाड़ियों की पत्नी या अन्य सदस्यों से रिश्ते रहे

Updated: Mon, Jan 09 2023 21:12 IST
5 players who made relationship with friends wife

इस आर्टिकल में शामिल हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों का नाम जिनके बारे में उनके खेल से हटकर भी बात होती है। वैसे तो ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने खेल में माहिर हैं और उनके पास पैसों और शोहरत की कोई कमी नहीं थी बावजूद इसके इन्होंने अपनी दोस्ती को ताक पर रखकर ऐसा काम किया जिसके बाद फैंस तक ने उनकी जमकर आलोचना की।

उपुल थरंगा: इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा कि उपुल थरंगा ने तिलकरत्ने दिलशान को धोखा दिया था। उपुल थरंगा ने दिलशान की पत्नी निलंका विथनगे से शादी की है। दिलशान के रिश्ते में दरार पड़ने की वजह उपुल थरंगा ही थे। उपुल थरंगा और पत्नी निलंका के रिश्ते के बारे में जब दिलशान को पता चला तब उन्होंने पत्नी को तलाक देने का फैसला किया। उपुल थरंगा और दिलशान की दोस्ती में इस घटना का काफी खराब असर पड़ा था।

डेलोंटे वेस्ट: बास्केटबॉल के मशहूर खिलाड़ी डेलोंटे वेस्ट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2010 में इस खबर ने फैंस के होश उड़ा दिए थे कि डेलोंटे वेस्ट ने अपने जिगरी दोस्त जेम्स लेब्रॉयन की मां के साथ रिश्ते बनाए। इस खबर के सामने आने के बाद जेम्स लेब्रॉयन ने अपने दोस्त का पक्ष लेते हुए इस खबर को कोरी अफवाह बताया था। लेकिन, साल 2014 में डेलोंटे वेस्ट और जेम्स लेब्रॉयन की मां ग्लोरिया ने खुद इस रिश्ते की बात कबूलकर फिजिकल रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की थी।

टोनी पार्कर: बास्केटबॉल के मशहूर खिलाड़ी टोनी पार्कर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शादीशुदा टोनी पार्कर ने ब्रेंट बैरी की पत्नी के साथ रिश्ते बनाए। टोनी पार्कर और ब्रेंट बैरी जिगरी दोस्त हुआ करते थे। ब्रेंट बैरी को जब इस बारे में पता चला की उनके दोस्त ने उनकी पीठ पर छूरा भोंका है तब उन्होंने अपनी 23 साल पुरानी शादी को तोड़ने का फैसला किया था।

मुरली विजय: स्टाइलिश बल्लेबाज मुरली विजय ने दिनेश कार्तिक को धोखा दिया था। मुरली विजय और दिनेश कार्तिक अच्छे दोस्त हुआ करते थे इस दौरान DK की पत्नी निकिता बंजारा और मुरली विजय के बीच भी दोस्ती गहराई थी। धीरे-धीरे मुरली विजय और निकिता की दोस्ती प्यार में बदल गई। डीके को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो कर सकते हैं हार्दिक पांड्या को रिप्लेस, साल 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट

जॉन टेरी: इंग्लैंड के फुटबॉलर जॉन टेरी का नाम भी इस चौंकाने वाली लिस्ट में शामिल है। जॉन टेरी ने दोस्त वायने ब्रिज की मंगेतर वनेसा पेरॉसेंल के साथ रिश्ते बनाए। वायने ब्रिज को इस घटना ने पूरी तरह से तोड़कर रख दिया था। इस बात से आहत होकर वायने ब्रिज ने अपनी मंगेतर को छोड़ने के साथ ही दोस्ती भी खत्म कर दी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें