Advertisement
Advertisement
Advertisement

5 खिलाड़ी जो कर सकते हैं हार्दिक पांड्या को रिप्लेस, साल 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट

इस लिस्ट में शामिल है ऐसे 5 क्रिकेटर्स का नाम जो टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 27, 2022 • 15:24 PM
Cricket Image for 5 Players Who Can Replace Hardik Pandya In Test Cricket
Cricket Image for 5 Players Who Can Replace Hardik Pandya In Test Cricket (Hardik Pandya (Image Source: Google))
Advertisement

हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का लिमिटेड ओवर का कप्तान बनाया जा सकता है। वनडे और टी20 क्रिकेट में फोकस करने के लिए हार्दिक टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं। हार्दिक बीते कुछ सालों में काफी ज्यादा चोटिल रहे हैं ऐसे में इस बात की संभावना है कि इन 5 में से कोई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में उनकी कमी पूरी कर दे।

अर्जुन तेंदुलकर: महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की ट्रेनिंग में अपनी बैटिंग में काफी ज्यादा सुधार कर लिया है। गेंदबाजी के लिए जाने-जाने वाले अर्जुन तेंदुलकर की बैटिंग में योगराज सिंह को बेटे युवराज की झलक नजर आई है। भविष्य में अर्जुन तेंदुलकर हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट में रिप्लेस कर सकते हैं। 

Trending


दीपक हुड्डा: टीम इंडिया के नए हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा हार्ड हिटिंग बल्लेबाज हैं। दीपक हुड्डा हार्दिक पांड्या की ही तरह गेंदबाजी में भी विकेट निकालने का माददा रखते हैं। दीपक हुड्डा ने अब तक भारत के लिए 10 वनडे और 15 टी20 मैच खेले हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दीपक हुड्डा की स्ट्राइक रेट 150.25 की है।

विजय शंकर: हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। तमिलनाडू के इस खिलाड़ी को टी20 और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम आजमा चुकी है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में अब तक विजय शंकर ने डेब्यू नहीं किया है। विजय शंकर ने अब तक भारत के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं।

शार्दुल ठाकुर: टेस्ट स्कवॉड में शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम मौका दे रही है लेकिन बतौर ऑलराउंडर उनपर मैनेजमेंट कम ही भरोसा जता पाई है। शार्दुल ठाकुर अगर अपनी फिटनेस पर काम करते हैं तो इस बात की संभावना बनेगी कि टेस्ट टीम में उन्हें लगातार नंबर7 पर हार्दिक पांड्या की जगह बतौर ऑलराउंडर मौका मिले।

यह भी पढ़ें: IPL: 9 गुना ज्यादा कीमत पर बिका वीरेंद्र सहवाग का भांजा, लड़ पड़े राजस्थान-SRH

वेंकटेश अय्यर: हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को भी भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में बतौर हार्दिक पांड्या की रिप्लेसमेंट के रूप में देख सकती है। वेंकटेश अय्यर लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के अलावा गेंदबाजी से भी अच्छे हाथ दिखा सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement