सबसे कम इंटरनेशनल मैच खेलकर IPL टीम की कप्तानी करने वाले 5 भारतीय,सैमसन भी लिस्ट में

Updated: Wed, Mar 12 2025 10:52 IST
सबसे कम इंटरनेशनल मैच खेलकर IPL टीम की कप्तानी करने वाले 5 भारतीय,सैमसन भी लिस्ट में
Image Source: BCCI

जब इस साल 22 मार्च को आईपीएल में रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करेंगे तो एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगे। कई ऐसे दिग्गज हैं जो ढेरों इंटरनेशनल खेलने के बावजूद कभी आईपीएल टीम के कप्तान न बन पाए पर रजत तो सिर्फ 4 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद ही आईपीएल कप्तान बन गए। वैसे ये, अभी भी, नया आईपीएल रिकॉर्ड नहीं होगा क्योंकि रिकॉर्ड तो नितीश राणा के नाम है जो सिर्फ 3 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद ही कप्तान बन गए थे।

इस रिकॉर्ड की और चर्चा से पहले रजत के कप्तान बनने की बात करते हैं। रजत पाटीदार सिर्फ 2021 से आरसीबी के साथ हैं पर इन कुछ साल में ही उनके ख़ास खिलाड़ियों में से एक बन गए। विराट कोहली जैसे सीनियर के, उनकी कप्तानी में खेलने को, रजत के प्रोफ़ाइल में हमेशा एक ख़ास जिक्र मिलेगा। आरसीबी के लिए कप्तान बदलने की नौबत इसलिए आई क्योंकि टीम ने अपने 2022 से 2024 तक के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिटेन नहीं किया। कुछ ख़ास फैक्ट :

* रजत पाटीदार आरसीबी के 8वें कप्तान।  

* आईपीएल में एक और भारतीय कप्तान। 

* उनके कप्तान के तौर पर अनुभव की बात करें तो 2024-25 सीजन में 20 ओवर की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (जहां फाइनल में हारे) और 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी की है।

* आरसीबी के पिछले कप्तान : 2008 राहुल द्रविड़, 2009 केविन पीटरसन, 2009 एवं 2010 अनिल कुंबले, 2011 एवं 2012 डेनियल विटोरी, 2011 से 2023 विराट कोहली, 2017 शेन वाटसन तथा 2022 से 2024 फाफ डू प्लेसिस। 

सबसे कम इंटरनेशनल खेलने के अनुभव के साथ पहली बार आईपीएल कप्तान की लिस्ट में टॉप 5 में अन्य चार नाम :
 
नितीश राणा : सिर्फ 3 इंटरनेशनल मैच का अनुभव- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे नितीश आईपीएल 2023 में। असल में नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को चोट लगने के बाद जब टीम को नए कप्तान की जरूरत थी तो नितीश ने खुद ही टीम मैनेजमेंट को कहा था कि वे कप्तान बनने के लिए तैयार हैं। जब आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर लौटे तो वे डिप्टी बन गए। 

संजू सैमसन : सिर्फ 7 इंटरनेशनल मैच का अनुभव- जनवरी 2021 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने थे स्टीव स्मिथ की जगह और तब रॉयल्स के सबसे कम उम्र के कप्तान थे। सैमसन 2013 में रॉयल्स कैंप में शामिल हुए और कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में 100 बनाया और ऐसा करने वाले पहले आईपीएल कप्तान थे।

करुण नायर : सिर्फ 8 इंटरनेशनल मैच का अनुभव- करुण नायर 2017 आईपीएल में कुछ मैच के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान थे। असल में जहीर खान को चोट लगी तो उन्हें टीम की कप्तानी मिली। वे 2016 में ही तो टीम में आए थे (राजस्थान रॉयल्स पर बैन की वजह से) और अगले सीजन में कुछ मैचों के लिए कप्तानी की।

जितेश शर्मा : सिर्फ 9 इंटरनेशनल मैच का अनुभव- पंजाब किंग्स टीम ने उन्हें कप्तान बनाया था पिछले सीजन में। ये एक और वजह से भी ख़ास मैच था। असल में जब पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध सीजन के अपने आख़िरी मैच में जितेश शर्मा को करियर में पहली बार कप्तान बनाया (नियमित कप्तान शिखर धवन चोटिल और उप कप्तान सैम कुरेन इंटरनेशनल ड्यूटी पर) तो वह मैच, इस वजह से ज्यादा, एक और वजह से चर्चा में रहा। वे इस मैच में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी राइली रोसो के साथ खेले। आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

- चरनपाल सिंह सोबती
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें