ऐसे 5 कारण जिसकी वजह से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली हार
लीड्स में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट से हरा दिया। जो रूट और कप्तान इयोन म़ॉर्गेन ने तीसरे 186 रन की पार्टनरशिप कर भारत को तीसरे वनडे में हार का स्वाद चखा दिया।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
तीसरे वनडे में हार की ये पांच बड़ी वजह नहीं। जानिए►
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जो इंग्लैंड के लिए सही साबित हुआ। भारत की टीम पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनानें में असमर्थ रही जिसके कारण इंग्लैंड की टीम को केवल 257 रनों की चुनौती मिली। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
एक तरफ रोहित शर्मा फ्लॉप रहे तो वहीं दूसरी ओर मध्यम क्रम भारत का पूरी तरह से फ्लॉप रहा। दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना पूरी तरह से फ्लॉप रहे और साथ ही बाकी के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके।
लगातार दो वनडे में रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा का रन ना बनान मैच में भारत के लिए मुसीबत लेकर आई। रोहित शर्मा केवल 2 रन बनाकर ही आउट हुए।
रोहित शर्मा के अलावा भारत के बल्लेबाज ऐन मौके पर विकेट फेंकते रहे जिससे भारत की टीम पर बल्लेबाजी के दौरान दबाव बनता चला गया।
भारत की फील्डिंग तीसरे वनडे में हैरान करते हुए फ्लॉप रही। सभी फील्डरों ने लचर फील्डिंग की। भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ी मैदान पर बेबस नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम जहां मन वहां शॉट्स खेलकर सिंगल निकालने में सफल रही थी।
भारतीय तेज गेंदबाजी का असर ना दिखाना मैच में हार का कारण रहा। इसके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का विकेट ना चटकाना भारतीय टीम पर भारी पड़ गया।