IPL 2022 में डेविड वॉर्नर को ये 4 टीमें बतौर कप्तान कर सकती हैं शामिल

Updated: Sun, Oct 31 2021 12:50 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें दूसरे हाफ में लगातार नजरअंदाज किया। अब डेविड वॉर्नर ने खुद साफ कर दिया है कि वह खुद को नीलामी में लेकर जाएंगे और इस दौरान वह आईपीएल 2022 में एक नई टीम के साथ अपना सफर शुरू करना चाहते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि वॉर्नर आईपीएल के इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और सबसे कामयाब विदेशी बल्लेबाज है और उनको कई टीमें अपना कप्तान भी नियुक्त कर सकती है। एक नजर डालते हैं उन टीमों पर जो इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपनी टीम की बागडोर दे सकती है।

अहमदाबाद- आईपीएल में आने वाली दो नई टीमों में से एक अहमदाबाद की टीम है जिसे सीवीसी कैपिटल ने खरीदा है। इस टीम के लिए डेविड वॉर्नर बतौर कप्तान एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वर्णन ने इससे पहले भी अपने दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को कई सुनहरे पल दिए हैं और वह आने वाले साल में इस टीम को अपना सेवा देकर टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत करवा सकते हैं।

लखनऊ- आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमें जुड़ी है जिसमें एक लखनऊ की एक टीम है। लखनऊ को संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने खरीदा है और वो बतौर कप्तान डेविड वॉर्नर को शामिल कर सकते हैं। इससे पहले भी आरपीएसजी ग्रुप ने साल 2016-17 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम खरीदी थी जिसमें पहले साल महेंद्र सिंह धोनी तो वही दूसरे साल स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान रहे थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली ने 2021 के दूसरे हाफ की शुरुआत में यह साफ कर दिया था कि वह बतौर कप्तान इस साल अपना आखिरी आईपीएल खेलेंगे इस क्रम में आरसीबी की टीम को अगले साल के लिए कप्तान की जरूरत होगी और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर से अच्छा शायद ही कोई और विकल्प नजर आ रहा है। वॉर्नर आईपीएल के सबसे कामयाब विदेशी बल्लेबाज है और वह भारतीय पिचों को भली-भांति समझते हैं। कहीं ना कहीं कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी के बाद डेविड वॉर्नर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टीम की छवि को और फैन फॉलोइंग को बरकरार रख सकते हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

चेन्नई सुपर किंग्स - महेंद्र सिंह धोनी अगले साल आईपीएल खेलेंगे या नहीं ये अभी तक पक्का नहीं हुआ है। जब डेविड वॉर्नर ऐसे नीलामी में उतर रहे हैं तो सीएसके की टीम भविष्य के कप्तान को ध्यान में रखते हुए वॉर्नर को टीम में शामिल कर सकती है। वॉर्नर टॉप-ऑर्डर में टीम के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे और कप्तानी के साथ-साथ वो गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में भी माहिर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें