BCCI चीफ सौरव गांगुली ने बताया, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी या नहीं

Updated: Fri, May 15 2020 20:18 IST
IANS

नई दिल्ली, 15 मई,|  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा चार मैचों की जगह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव को मानना इस साल संभव नहीं हो सकेगा। 

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रोबटर्स ने पहले भारत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की बात कही थी, लेकिन गांगुली ने कोरोनावायरस के कारण 14 दिन क्वारंटीन में रहने की बात का हवाला देते हुए इसे मुश्किल बताया है।

मिड-डे ने गांगुली के हवाले से लिखा है, "मुझे नहीं लगता कि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना मुमकिन होगा। सीमित ओवरों की सीरीज भी है और इसके अलावा हमें 14 दिन क्वारंटीन की गाइडलाइंस को भी मानना होगा।"

रोबटर्स ने बीसीसीआई के अपने संबंधो को मजबूत बताते हुए कहा था कि पांच मैचों की सीरीज निश्चित तो नहीं है लेकिन इसकी संभावना जरूर है।

रोबर्टस ने पिछले महीने संवाददाताओं से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहा था, "आने वाले सीजन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर निश्चित्ता नहीं है, लेकिन मैं कह सकता हूं कि बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी मजबूत हैं। हमने भविष्य में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बारे में चर्चा की है। यह ऐसी चीज है जिसे लेकर हम सभी प्रतिबद्ध हैं, सवाल यह है कि क्या हम इसे 2023 की टूर साइकिल में ला सकते हैं या नहीं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें