'नाम ऐसा कि दिमाग हिला दे', टी-20 वर्ल्ड कप में ये हैं 3 अनोखे नाम वाले क्रिकेटर्स

Updated: Mon, Oct 18 2021 22:34 IST
Cricket Image for 'नाम ऐसा कि दिमाग हिला दे', टी-20 वर्ल्ड कप में ये हैं 3 अनोखे नाम वाले क्रिकेटर्स (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ हो चुका है जहां ओमान, स्कॉटलैंड जैसी कई नई टीमें शानदार प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही हैं। क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए और क्रिकेट को ग्लोबल स्पोर्ट बनाने के लिए आईसीसी नई टीमों को लगातार लाने की कोशिश कर रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों से टीमें यूएई और ओमान पहुंच चुकी हैं।

इस प्रतियोगिता में कई अनोखे नाम वाली टीमों के साथ ही कुछ अनोखे नाम वाले क्रिकेटर भी हैं जिनका नाम सुनकर आप का दिमाग चकरा सकता है। तो आइए आज आपको हम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे अनोखे नाम वाले तीन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं। जिनके नाम पढ़ने में आपको काफी दिक्कत आने वाली है।

1. हीरी हीरी (पापुआ न्यू गिनी)

पापुआ न्यू गिनी ने इस साल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। वो बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और ओमान के साथ राउंड 1 के ग्रुप बी में हैं। दुर्भाग्य से, पीएनजी को कल शाम सह-मेजबान ओमान के खिलाफ अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम के कप्तान असद वाला ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।

पीएनजी की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इतिहास रच सकती है अगर वो हीरी हीरी को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लेते हैं। हीरी ओमान के खिलाफ पिछले मैच में बेंच पर थे। वह मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। अगर हीरी हीरी राउंड 1 में स्कॉटलैंड या बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हैं, तो वो वर्ल्ड कप मैच में एक ही पहला नाम और अंतिम नाम वाला पहला क्रिकेटर बन जाएगा।

2. पिक्की या फ्रांस (नामीबिया)

नामीबिया ने भी अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। वो 2003 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप में खेले थे लेकिन पहले 6 टी 20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में असफल रहे थे। नामीबियाई टीम में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर डेविड विसे शामिल हैं। इसके अलावा इस टीम में 31 वर्षीय मध्य क्रम के बल्लेबाज पिक्की या फ्रांस भी मौजूद हैं, जिनका नाम बहुत ही अनोखा है।

3. सेसे बाऊ (पापुआ न्यू गिनी)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पापुआ न्यू गिनी के एक अन्य क्रिकेटर सेसे बाऊ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कल ओमान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बाऊ ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक पापुआ न्यू गिनी के लिए 28 वनडे और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस खिलाड़ी का नाम भी फैंस को काफी मज़ेदार लगता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें