पर्थ टेस्ट में पुजारा आउट लेकिन कोहली के साथ मिलकर बनाया टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड
15 दिसंबर। पर्थ टेस्ट मैच में भारत की पारी लड़खड़ा सी गई और भारत के दोनों ओपनर्स बल्लेबाज 8 रन के अदंर पवेलियन पहुंच गए लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली और पुजारा ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया है।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अबतक 74 रन की पार्टनरशिप की जिसके बाद पुजारा मिचेल स्टार्क की साधारण गेंद पर ग्लांस करने के क्रम में विकेटकीपर टिम पेन के द्वारा लपके गए।
चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर एक रिकॉर्ड बना दिया है।
दोनों के द्वारा तीसरे विकेट के लिए किया गया 74 रन की पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरूआती 2 विकेट 9 रन के अंदर गिरने के बाद की गई भारत के तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है।
आपको बता दें कि इस मामले में दोनों ने मिलकर राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आपको बता दें कि साल 2003 में ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में चौथी पारी में राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण ने नाबाद 69 रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए की थी जब भारत के दोनों ओपनर्स बल्लेबाज केवल 4 रन के अंदर आउट हो गए थे।