6,6,4,4: टेस्ट क्रिकेट में पंत ने लगाई लंकाई गेंदबाज़ की क्लास, एक ओवर में ठोके 22 रन

Updated: Fri, Mar 04 2022 17:21 IST
Cricket Image for 6,6,4,4: टेस्ट क्रिकेट में पंत ने लगाई लंकाई गेंदबाज़ की क्लास, एक ओवर में ठोके 22 (Image Source: Google)

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने 96 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वो अपना शतक पूरा नहीं कर सके। हालांकि अपनी धुआंधार पारी के दौरान इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने लंकाई टीम के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया की अच्छे से क्लास लगाई और उनके ओवर में 22 रन लूट लिए।

मोहाली टेस्ट में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पंत का विस्फोटक मूड ऑन हो गया था, जिसके बाद उनके पहले शिकार बने श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया। पंत ने एम्बुलडेनिया के ओवर में चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए पूरे 22 रन लूटे। जिसे मैदान पर मौजूद सभी दर्शक और खिलाड़ी भी काफी इन्जॉय करते नज़र आए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। 

दरअसल, ये घटना भारतीय पारी के 76वें ओवर में देखने को मिली। पिछले ओवर में ही पंत ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी, जिसके बाद उन्होंने लसिथ के ओवर की पहली ही बॉल पर अपने इरादे साफ कर दिए। इस ओवर की पहली ही बॉल पर पंत ने आगे बढ़कर छक्का लगाया था, जिसके बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने दूसरी ही बॉल पर एक बार फिर लॉग ऑन की तरफ हवाई फायर करते हुए पूरे छह रन बटौरे। दो छक्के जड़ने के बाद भी पंत का मन नहीं भरा इसलिए उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर भी स्पिनर की क्लास लगाते हुए बैकफुट पर जाकर चौके के लिए जोर से शॉट जड़ा। अब तक ओवर में तीन बॉल पर 14 रन आ चुके थे, लेकिन इसके बाद लंकाई गेंदबाज़ चौथी बॉल पर पंत को शांत रखने में कामियाब रहा। हालांकि इसके बावजूद पंत ने ओवर के खत्म होते-होते एक चौका और जड़ते हुए पूरे 22 रन ठोक दिए थे। 

बता दें कि पहले दिन का गेम खत्म होने के बाद भारतीय टीम छह विकेटों के नुकसान पर 357 रन बना चुकी है। अब दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम के लिए रविंद्र जडेजा(45) और रविचंद्रन अश्विन(10) की जोड़ी एक बार फिर बल्लेबाज़ी करने उतरेगी। दिन के अंत तक श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ लसिथ एम्बुलडेनिया रहे, जिन्होंने दो भारतीय बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें