IND vs ENG: इंग्लैंड में एक टेस्ट में 9 सिक्स, Rishabh Pant ने कि फ्लिंटॉफ और स्टोक्स के इस रिकॉड की बराबरी

Updated: Mon, Jun 23 2025 22:23 IST
Image Source: Google

IND vs ENG, 1st Test: इंग्लैंड की धरती पर ऋषभ पंत का बल्ला इस बार खूब गरजा। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले में पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 9 छक्के लगाकर एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पंत अब उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज पहले से मौजूद हैं। 

फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स के रिकॉड कर ली बराबरी
ऋषभ पंत ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऐसा धमाका किया कि कई रिकॉर्ड एक साथ हिल गए। दोनों पारियों में शानदार शतक लगाने वाले इस बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने अब एक और अनोखी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। पंत ने इस टेस्ट मैच में कुल 9 छक्के जड़े पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3, जिसके साथ वो इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2005, एजबेस्टन) और बेन स्टोक्स (2023, लॉर्ड्स) के नाम था, जिन्होंने एक टेस्ट में 9-9 छक्के जड़े थे। लेकिन अब उसी कतार में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल हो गया है।

दो शतक, एक मैच- पहली बार किसी भारतीय विकेटकीपर ने किया यह कमाल
छक्कों के अलावा पंत ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वो पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बने, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक जमाया हो। पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाकर उन्होंने अपने नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया। इससे पहले दुनिया में सिर्फ ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ही एकमात्र विकेटकीपर थे जिन्होंने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा किया था।

इंग्लैंड में चार शतक - विकेटकीपर में टॉप पर पंत
पंत ने इस मैच में अपना चौथा टेस्ट शतक इंग्लैंड में लगाया, जिससे उन्होंने इंग्लैंड के ही पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर और एलेक स्टीवर्ट की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड की सरज़मीं पर किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में अब पंत का नाम भी टॉप पर है।

इंग्लैंड में विकेटकीपरों के सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक:

  • मैट प्रायर (इंग्लैंड) – 4
  • ऋषभ पंत (भारत) – 4*
  • एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड) – 4
  • लेस एम्स (इंग्लैंड) – 3
  • एलन नॉट (इंग्लैंड) – 3

सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज़
अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपरों की, तो इस लिस्ट में भी पंत ने अब 8 टेस्ट शतकों के साथ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। उनके ऊपर अब बस एडम गिलक्रिस्ट (17) और एंडी फ्लावर (12) जैसे नाम हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जिनके नाम सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक हैं:

  • एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) – 17
  • एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) – 12
  • ऋषभ पंत (भारत) – 8*
  • लेस एम्स (इंग्लैंड) – 8
  • एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 7
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 7
  • एमएस धोनी (भारत) – 6
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें