VIDEO : क्या पंजाबी फैन ने सचमुच अर्शदीप को बोला 'गद्दार', ये है वायरल वीडियो की सच्चाई
एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। इस मैच के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें विमल कुमार एक फैन को लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को देखकर फैंस और कई मीडिया चैनल्स दावा कर रहे हैं कि इस फैन ने अर्शदीप सिंह को अपशब्द कहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अर्शदीप टीम इंडिया की बस में चढ़ने लगते हैं तो एक पंजाबी फैन उन्हें कुछ कहता है जिसके बाद सीनियर जर्नलिस्ट विमल कुमार को लगता है कि इस फैन ने अर्शदीप को गाली दी है और वो उस फैन की बैंड बजा देते हैं। ये फैन अर्शदीप को बोलते हुए अपने फोन पर वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहा था। अगर आप भी इस वीडियो की सच्चाई को जानना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर की सच्चाई बताते हैं।
अगर आपको पंजाबी नहीं आती है और आप इस वीडियो को पहली बार देखेंगे तो आपको भी जर्नलिस्ट विमल कुमार की तरह लगेगा कि शायद इस फैन ने अर्शदीप को गद्दार कहा है। वायरल वीडियो में अर्शदीप भी इस फैन के शब्द सुनकर रूक जाते हैं जिसका मतलब ये हो सकता है कि शायद उन्हें भी कुछ ऐसा ही सुनाई दिया हो लेकिन अगर आप वीडियो को ध्यान से सुनेंगे तो पाएंगे कि इस फैन ने अर्शदीप को गद्दार नहीं कहा था।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
इस वीडियो में इस फैन ने अर्शदीप को सरदार कहा था ना कि गद्दार और चूंकि दोनों शब्द एक जैसा साउंड करते हैं, तो इसलिए ज्यादातर लोगों ने इसे गद्दार समझ लिया।अगर इस फैन के असली शब्दों पर जाएं तो वो ये थे, 'सरदार आजा, कैच तो छुटते रहते हैं, कौन सा जानबूझकर छोड़ा था, फिर क्या हुआ।'