VIDEO मैरिज एनिवर्सरी पर तूफानी पारी खेलने के बाद कोहली ने वाइफ अनुष्का को किया फ्लाइंग किस, देखिए

Updated: Thu, Dec 12 2019 11:51 IST
twitter

12 दिसंबर। भारत ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में अपनी काबिलियत का बेहतरीन प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

हैदराबाद में पहला मैच जीत भारत ने बढ़त ले ली थी जिसे तिरुवनंतपुरम में विंडीज ने बराबर कर दिया था। इसलिए इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज की विजेता बनने वाली थी जो अंतत: भारत बनी।

भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार 70 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में कोहली ने 7 छक्के जमाए। आपको बता दें कि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी विराट कोहली को ही मिला। इसके साथ - साथ जब कोहली विस्फोटक पारी खेलकर पवेलियन जा रहे थे तो कैमरे की तरफ देखकर फ्लाइंग किस भी की।

गौरतलब है कि 11 दिसंबर कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का सालगिरह थी। ऐसे में कोहली ने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद कहा कि शादी की सालगिरह पर यह पारी मेरी वाइफ के लिए स्पेशल गिफ्ट है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें