VIDEO : 6 सेकेंड हवा में घूमती रही गेंद, फील्डर ने नहीं मानी हार और पकड़ लिया असंभव कैच

Updated: Thu, Sep 15 2022 13:55 IST
Image Source: Google

आए दिन क्रिकेट में हमें एक से बढ़कर एक करिश्माई कैच देखने को मिलते हैं लेकिन इस वक्त इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में एक ऐसा कैच देखने को मिला है जिसे देखने के बाद आप लोग भी इस फील्डर के मुरीद हो जाएंगे। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

ये घटना इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी डिविज़न-1 के मैच में देखने को मिली जो कि नॉर्थैम्पटनशायर और सर्रे के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में सर्रे की पहली पारी जब 8 विकेट के नुकसान पर 400 पर पहुंची तो टॉम कर्रन ने विलियम्स की गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की।

ये शॉट अच्छे से कनेक्ट नहीं हुआ और गेंद काफी देर हवा में रही। 30 यार्ड सर्कल में खड़े फील्डर ल्यूक प्रोक्टर ने गेंद का पीछा किया और हार ना मानते हुए भागते रहे आखिरकार जब उन्होंने हवा में छलांग लगाई तो गेंद उनके हाथ में थी। प्रोक्टर के इस कैच की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है और अगर इस कैच का वीडियो अगर आप देखेंगे तो आप भी प्रोक्टर के लिए तालियां जरूर बजाएंगे।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो सर्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नॉर्थैम्पटनशायर ने पहली पारी में 339 रन बनाए जबकि सर्रे ने अपनी पहली पारी में 421 रन बनाकर 82 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सर्रे की टीम इस बढ़त का कितना फायदा उठा पाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें