2019 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर CRICKETNMORE.com की एक नजर
23 अप्रैल। 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जानें वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। 15 सदस्यीय इस टीम में ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को जगह नहीं मिली और सिलेक्टर्स ने दिनेश कार्तिक और विजय शंकर पर भरोसा जताया।
CRICKETNMORE.com के संस्थापक और क्रिकेट एक्सपर्ट साहिर उस्मान ने एनडीटीवी होप से बातचीत में इस टीम को लेकर अपनी राय रखी औऱ सभी पहलुओँ की अच्छे से व्याख्या भी की।
साहिर उस्मान ने कहा,“वर्ल्ड कप के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ उनका नाम पहले से लगभग तय था। सोशल मीडिया पर ज्यादातर युवा दर्शक हैं और ऋषभ पंत का क्रेज युवाओं में ज्यादा है।
वहीं सिलेक्टर्स ने ऋषभ पंत को टीम में इसलिए मौका नहीं दिया है क्योंकि विकेटकीपर के तौर पर पंत अभी उतने सुलझे हुए नहीं हैं। तो वहीं दिनेश कार्तिक उनसे इस मामले में आगे है। ऋषभ के साथ एक मसला ये भी रहा कि वो एक अच्छे फिनिशर नहीं हैं जिसके कारण चयनकर्ताओं ने उनपर विश्वास नहीं जताया।”
इसके अलावा उन्होंने अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को मौका दिए जानें और वर्ल्ड कप जीत के प्रबल दावेदारों को लेकर भी अपनी पसंद बताई।