इस तरह से हैट्रिक लेने से चूक गए पैट कमिंस, लगातार 2 गेंद पर कोहली और रहाणे को किया आउट

Updated: Fri, Dec 28 2018 12:12 IST
Twitter

28 दिसंबर। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत की दूसरी पारी में पैट कमिंस ने भारत के शुरूआती 4 विकेट लेकर टेस्ट मैच को दिलचस्प बना दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

भले ही भारत की बढ़त 300 रन से ज्यादा हो गई है लेकिन जिस तरह से मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाजों की वापसी हुई है वो फैन्स का काफी लुभा रहा है।

आपको बता दें कि भारत की दूसरी पारी में पैट कमिंस ने हनुमा विहारी (13), पुजारा (0), कोहली (0) और रहाणे (1) को आउट कर मैच में भारत की बल्लेबाजी की हालत पतली कर दी है।

भारत की दूसरी पारी में पैट कमिंस हैट्रिक लेने से चूक गए। पैट कमिस ने भारत की दूसरी पारी में 15वें ओवर में पहले पुजारा को आउट किया तो वहीं आखिरी गेंद पर कोहली को अपनी शॉर्ट गेंद पर शार्ट स्कायर लेग पर मार्कस हैरिस के द्वारा कैच कराकर पेवेलियन भेजा।

इसके बाद फिर 16वें ओवर की पहली गेंद पर रहाणे को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराकर लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट चटका लिए।

वहीं फिर रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए लेकिन हिट मैन रोहित ने हालांकि शार्ट स्कायर लेग की ही तरफ हवा में शॉर्ट खेला लेकिन फील्डर से गेंद दूर रह गई जिसके कारण पैट कमिंस हैट्रिक विकेट लेने से चूक गए। देखें पूरा स्कोरकार्ड

इसके अलावा आपको बता दें कि रोहित शर्मा भी आउट हो चुके हैं और भारत के 5 विकेट 44 रन पर गिर गए हैं। भारत ये खबर लिखे जाने तक 336 रन की बढ़त ले पाने में सफल हो गई है। रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें