'ये दौरा हमसे बहुत कुछ मांगता..', भारत के ओवल टेस्ट जीतने के बाद ऋषभ पंत ने इमोशनल पोस्ट किया शेयर

Updated: Mon, Aug 04 2025 21:41 IST
Image Source: Google

Rishabh Pant Shares Emotional Post: ओवल टेस्ट में जो हुआ, वो सिर्फ एक जीत नहीं थी, वो जज़्बे, धैर्य और टीम के साथ खड़े रहने की कहानी थी। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारत ने 374 रन बचाकर सिर्फ 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज़ 2-2 से बराबर की। मैच के बाद चोटिल ऋषभ पंत ने इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट कर टीम के जज्बे को सलाम किया।

क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक टेस्ट मुकाबलों में से एक बन चुके ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने सोमावर को इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन से हराकर सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ की। पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी उन्हें जीत के लिए आखिरी दिन मात्र 35 रन की दरकार थी, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी समय में कमाल कर दिया और इंग्लैंड को 367 रन पर रोक दिया।

मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया ने जिस अंदाज़ में वापसी की, उसने हर फैन का दिल जीत लिया। 374 रन के बड़े लक्ष्य को डिफेंड करना आसान नहीं था, लेकिन सिराज और प्रसिद्ध ने आखिरी दिन बचे हुए 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

इस जबरदस्त जीत के बाद ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "ये दौरा हमसे बहुत कुछ मांगता रहा और बदले में उससे भी ज़्यादा देकर गया। गर्व है इस टीम पर जिसने हर हालात में खुद को संभाला, बदला और आखिरी दम तक लड़ती रही। देश का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए सबकुछ है… ये टीम भूखी है, एकजुट है और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि सीरीज़ के दौरान पंत ने सिर्फ सात पारियां खेलीं, लेकिन 68.43 की औसत से 479 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। मैनचेस्टर टेस्ट में रिवर्स स्वीप खेलते हुए वो चोटिल हो गए थे और फिर आखिरी ओर पाचवे टेस्ट से बाहर हो गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें