'भाई उल्टे प्रेडिक्शन करके तेरा घर चलता है', फैन और आकाश चोपड़ा में हुई तू-तू मैं-मैं

Updated: Wed, Oct 12 2022 14:48 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अक्सर बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय देते हैं लेकिन कई बार उनकी राय और भविष्यवाणी गलत साबित होती है जिसके चलते फैंस उन्हें ट्रोल भी करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जब आकाश चोपड़ा ने दीपक चाहर की चोट को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने गलत इनफॉर्मेशन फैलाने वालों पर सवाल उठाया।

आकाश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ दिनों पहले किसी ने खबर दी थी कि दीपक चाहर के टखने में चोट है। केवल ये पता लगाने के लिए कि उनकी पीठ में अकड़न है और वे एहतियात के तौर पर एनसीए गए हैं। क्या ये प्यारे लोग मानते हैं कि उन्होंने गलत किया और गलत सूचना फैलाई? जवाबदेही? नीति?'

आकाश के इस ट्वीट को लेकर कई तरह के फैंस ने अपने कमेंट्स शेयर किए लेकिन एक ऐसा यूज़र भी था जिसने आकाश की ही क्लास लगा दी। आकाश और इस फैन के बीच सरेआम तू-तू-मैं-मैं भी हो गई। इस फैन ने आकाश के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि उनका घर ही गलत प्रेडिक्शन्स करके चलता है।

इस फैन ने आकाश के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई तू खुद उल्टा पुल्टा गेम प्लान बना के और आड़े टेढ़े भविष्यवाणियों से घर चलाता है तू क्या गलत सूचना के बारे में बोल रहा।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

इस फैन की तू-तड़ाक के बाद आकाश ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की और लिखा, दोस्त 'बुरा मत मानना, लगता है तुम्हारे सिर्फ़ ट्विटर हैंडल में अक्ल है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें