'दूसरों की दीवाली खराब करने के चक्कर में बहुत लोग खुद लुट जाते हैं', DC- RCB मैच के बाद बोले आकाश चोपड़ा

Updated: Tue, Nov 03 2020 12:16 IST
Aakash Chopra (Image Source: Google)

DC vs RCB: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आकाश चोपड़ा आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दिल्ली पर जानबूझकर मैच को लंबा खींचकर 19वें ओवर में जीतने का आरोप लगा रहे हैं ताकि केकेआर की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाए।

इस बीच आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया है। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली कैपिटल्स के बारे में बहुत कुछ पढ़ रहा हूं जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली की टीम ने जानबूझकर 17.3 ओवर के अंदर गेम नहीं जीता। क्या मुझे कोई बता सकता है कि दिल्ली के लिए 17.3 ओवर में मैच जीतकर उनका क्या फायदा था?? दूसरों की दीवाली खराब करने के चक्कर में बहुत लोग खुद लुट जाते हैं।'

बता दें कि कल के मैच के दौरान दिल्ली की टीम ने आरसीबी की टीम को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में दूसरे नंबर की टीम बनकर क्वलीफाई कर लिया वहीं अगर दिल्ली की टीम 17.3 ओवर के अंदर इस गेम को खत्म कर देती तो फिर आरसीबी का नेट रन रेट केकेआर से नीचे चला जाता और केकेआर प्लेऑफ में क्वलीफाई कर जाती।

हालांकि ऐसा नहीं हुआ और दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही आरसीबी की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ है। अगर आज के मुकाबले में हैदराबाद की टीम मुंबई को हरा देती है तो फिर केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और हैदराबाद क्वलीफाई कर जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें