आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हो सकता है विराट, रोहित और जडेजा का आखिरी ICC टूर्नामेंट!
आकाश चोपड़ा का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शायद आखिरी बार होगा जब रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ICC टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। इन तीन दिग्गजों के रिटायरमेंट की चर्चा तेज हो रही है, और चोपड़ा को लगता है कि ये खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने के मूड में नहीं होंगे।
गौर करने वाली बात ये है कि ये तिकड़ी पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुकी है, जब भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसी वजह से ये तीनों 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलेंगे।
आकाश चोपड़ा का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी इन खिलाड़ियों के लिए ICC इवेंट्स में अपने शानदार करियर को अलविदा कहने का सही मंच हो सकता है। पूर्व ओपनर को लगता है कि 2027 वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है, और इस उम्र में इतने लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना इन खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो सकता है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा, "दिल थोड़ा भारी है, लेकिन ऐसा हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस साल एक और ICC इवेंट है – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल, लेकिन हम वहां तक पहुंचे नहीं हैं। तो विराट, रोहित और जडेजा में से कोई भी उसे नहीं खेलेगा।" उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद 2026 में टी20 वर्ल्ड कप है, लेकिन ये तीनों पहले ही इस फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं। 2027 वनडे वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है, तब तक क्रिकेट का पूरा माहौल बदल जाएगा। मुझे लगता है कि ये खिलाड़ी भी यही महसूस कर रहे हैं कि ये उनका आखिरी मौका हो सकता है।"
अगर उम्र की बात करें, तो विराट कोहली और रवींद्र जडेजा अभी 36 साल के हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 37 के हो चुके हैं। हाल के दिनों में इनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में ये फॉर्म में नजर आए। अब इनका फोकस भारत को 2013 के बाद बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी जीताने पर होगा।