'इस खिलाड़ी को सिर्फ अतरंगी सेलिब्रेशन करने आता है, प्लेइंग XI से बाहर निकालो', इस युवा पर भड़के स्टेन और आकाश चोपड़ा
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अभी चल रहे आईपीएल 2021 को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने इस बार जिस टीम पर निशाना साधा है वो कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स है।
आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स की पूरी मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए यह पूछा है कि वो रियान पराग के फेल होने पर भी बार-बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों दिया जा रहा है। 10 मैचों में पराग ने केवल 84 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे टीम को फायदा पहुंचे।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि रियान पराग की जगह राजस्थान को शिवम दुबे को मौका देना चाहिए।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,"ये लोग शिवम दुबे के पास क्यों नहीं जाते। रियान पराग ने कुछ नहीं किया और बिल्कुल भी कुछ नहीं किया है, वो अजीबोगरीब एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हैं और वो भी सिर्फ एक ओवर। शिवम दुबे क्यों नहीं। उन्होंने इंडिया के लिए खेला है वो बल्लेबाजी कर सकता है। आप लोगों ने उसे 4.5 करोड़ में खरीदा है और वो बेंच पर बैठकर क्या कर रहे हैं। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है।"
आकाश चोपड़ा के अलावा साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन ने भी कहा है कि रियान पराग को प्लेइंग इलेवन से बाहर निकालकर शिवम दुबे को शामिल करना चाहिए।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
स्टेन ने कहा,"रियान पराग ने कुछ भी नहीं किया है। आपको पता है, ऐसा कुछ भी नहीं है कि हम याद करें शिवाय उनके अंतरंगी सेलिब्रेशन के। कुमार संगाकारा को इस युवा क्रिकेटर के अंदर ऐसा कुछ नजर आता है जो उसने दिखाया नहीं है।"