रोहित के साथ जायसवाल या गायकवाड़? सुनिए आकाश चोपड़ा ने किसे चुना दूसरा ओपनर

Updated: Tue, Nov 25 2025 12:54 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रुतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिलेगा। चोपड़ा को लगता है कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। भारतीय सिलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यों की टीम की घोषणा की है।

रुतुराज को घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में वापस बुलाया गया है, जबकि यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने अब तक सिर्फ एक वनडे खेला है, को भी शामिल किया गया है। मुख्य बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के उपलब्ध नहीं होने के कारण, घरेलू सीरीज से पहले सिलेक्शन के फैसलों ने ध्यान खींचा है। चोपड़ा ने गायकवाड़ के सिलेक्शन का समर्थन किया लेकिन उन्हें लगता है कि जायसवाल लाइनअप का हिस्सा बनने का मौका पाने के हकदार हैं।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "रुतुराज गायकवाड़ ने इतने रन बनाए हैं कि उनका सिलेक्शन लगभग पक्का हो गया था। एक सोच थी कि अभिषेक शर्मा आ सकते हैं। लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते। यशस्वी जायसवाल को पहले मौका मिलना ज़रूरी है। भले ही रुतुराज को टीम में चुना गया है, मुझे नहीं लगता कि वो इलेवन का हिस्सा होंगे। मुझे लगता है कि जायसवाल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।"

नीतीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम में रखा गया है, जो अभी भी चोट से उबर रहे हैं। चोपड़ा ने रेड्डी को शामिल करने पर बात की, उनके रोल और हाल के मैचों में उनका इस्तेमाल कैसे किया गया है, इस पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "अभी तक, मैं ये नहीं समझ पाया हूं कि टीम नीतीश कुमार रेड्डी से क्या करवाना चाहती है। टेस्ट क्रिकेट में भी यही बात है। वो उसे कभी बैटिंग करवाते हैं और कभी बॉलिंग। जिस दिन उसे बैटिंग का मौका मिलता है, वो उसे बॉलिंग करवाना भूल जाते हैं। और जब वो बॉलिंग करता है, तो वो बैटिंग नहीं करता। जब वो बैटिंग करता है, तो वो रन नहीं बना पाता और उसे विकेट लेने की कोशिश करने के लिए काफी ओवर नहीं दिए जाते।"

Also Read: LIVE Cricket Score

चोपड़ा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "उन्होंने 10 मैच खेले हैं, लेकिन अभी भी उन्हें अपना रोल समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने अभी चल रहे टेस्ट में 150 में से छह ओवर फेंके। दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ, उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका। ये बहुत अजीब बात है। वैसे भी, हार्दिक पांड्या नहीं हैं, इसलिए ये उनके लिए मौका होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें