आकाश चोपड़ा ने Champions Trophy 2025 के लिए चुनी टीम इंडिया, इन 2 स्टार खिलाड़ियों को किया बाहर

Updated: Fri, Jan 10 2025 14:07 IST
Image Source: Twitter

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा औऱ शुभमन गिल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुना है। वहीं यशस्वी जायसवाल को तीसरे ओपनर के तौर पर चुना है।

उन्होंने मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत को चुना है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी है, क्योंकि वह लंबे समय से इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। 

आकाश ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह वास्तव में वनडे नहीं खेल रहे हैं और विजय हजारे में भी रन नहीं बनाए हैं। संजू सैमसन ने बिल्कुल भी नहीं खेला है। एक ने नहीं खेला और दूसरे ने रन नहीं बनाए, इसलिए उनका नाम नहीं आने वाला है।”

ऑलराउंडर के तौर पर आकाश ने हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा औऱ अक्षर पटेल को चुना है। आकाश ने कहा की हार्दिक को टीम में जरूर होना चाहिए और अक्षर को भी मौका मिलना चाहिए। कुलदीप यादव को स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर चुना है। वहीं तेज गेंदबाज में , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, और अर्शदीप सिंह उनकी पसंद हैं। 

गौरतलब है कि भारतीय टीम को  6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी होनी है, जहां भारतीय टीम दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ग्रुप मुकाबले खेलेगी। 

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, और अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें