आकाश चोपड़ा ने चुनी 2023 की बेस्ट वनडे XI, रोहित को बनाया कप्तान लेकिन ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी नहीं

Updated: Sat, Dec 30 2023 14:10 IST
Image Source: Google

पूर्व क्रिकेटर औऱ मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साल 2023 की अपनी बेस्ट वनडे इलेवन चुनी है। उन्होंने भारत के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों की जगह दी है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के दो, न्यूजीलैंड,पाकिस्तान और बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ियों को शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर 2023 वर्ल्ड कप जीता था। हालांकि आकाश ने अपनी साल की बेस्ट टीम में किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।
आकाश ने ओपनर के तौर पर रोहित औऱ शुभमन को चुना है। दोनों ही इस साल वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित ने 1255 रन,वहीं शुभमन ने साल में सबसे ज्यादा 1584 रन बनाए। 

रोहित को ही इस टीम की कप्तान बनाया गया है। उनकी अगुआई में भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। मिडल ऑर्डर विराट कोहली, डेरिल मिचेल और मोहम्मद रिजवान को रखा है। कोहली वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर रहे औऱ 1377 रन के साथ इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। मिचेल ने 1204 रन और रिजवान ने 1023 रन बनाए।

ऑलराउंडर के तौर पर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 2023 में 735 रन बनाने के साथ-साथ 35 विकेट भी लिए। गेंदबाजी में यान्सेन और कोइट्जे को साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। यान्सेन  ने 406 रन बनाने के अल्वा 33 विकेट लिए, वहीं कोइट्जे ने 31 विकेट चटकाए। वह साउथ अफ्रीका के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने।
इसके अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट में तीन भारतीय हैं, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं। कुलदीप ने 2023 में 48 विकेट लिए, सिराज ने 44 और शमी ने 43 विकेट चटकाए।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई 2023 की वनडे इलेवन

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, मोहम्मद रिजवान, शाकिब अल हसन, मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोइट्जे, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें