Aakash Chopra ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को किया बाहर

Updated: Thu, Feb 20 2025 11:37 IST
Image Source: Google

IND vs BAN, Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के दूसरे मुकाबले, जो कि भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार, 20 फरवरी को दु्ंबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, उसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ दो मुख्य तेज गेंदबाज़ शामिल किए हैं।

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस के साथ बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पसंदीदा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन साझा की। उन्होंने अपनी टीम के टॉप-4 खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को रखा है।

इसके बाद आकाश चोपड़ा की टीम में नंबर-5 पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जगह मिली है। वहीं नंबर-6 के लिए आकाश चोपड़ा की पसंद विकेटकीपर बैटर के तौर पर केएल राहुल हैं। जी हां, उन्होंने ऋषभ पंत को अपनी टीम में नहीं चुना है।

इसके बाद उन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन के लिए दो और ऑलराउंडर शामिल किए हैं, जो कि हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा हैं। इसके बाद उन्होंने टीम में एक मुख्य स्पिनर और दो तेज गेंदबाज़ों को जगह दी। स्पिनर चुनते हुए उन्होंने दो ऑप्शन रखे जो कि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हैं, यहां वो कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं।

वहीं तेज गेंदबाज़ों को चुनते हुए आकाश चोपड़ा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को सीधा अपनी टीम में जोड़ा है। वहीं 11वें प्लेयर के तौर पर वो मोहम्मद शमी को कॉम्बिनेशन में देखना चाहते हैं। गौरतलब है कि यहां भी उन्होंने फैंस के साथ दो ऑप्शन साझा किए जो कि मोहम्मद शमी के अलावा हर्षित राणा हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा की पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें