आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका सीरीज के लिए चुनी 17 सदस्यीय टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

Updated: Thu, May 13 2021 10:06 IST
Cricket Image for आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका सीरीज के लिए चुनी 17 सदस्यीय टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को बना (Image Source: Google)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया इंडिया का चुनाव किया है। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

अपनी यूट्यूब चैनल पर टीम का ऐलान करते हुए आकाश चोपड़ा ने शिखर धवन को टीम के कप्तान के तौर पर चुना है। उन्होंने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर चुना है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। 

श्रेयस अय्यर अगर इस सीरीज के लिए मौजूद होते हैं तो वह उन्हें नंबर तीन पर रखेंगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन चौथे और पांचवें नंबर पर। 

आकाश चोपड़ा ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम के उप-कप्तान के तौर पर चुना है और उनके बड़े भाई क्रुणाल को भी जगह दी है। इसके अलावा गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और टी नटाराजन को चुना को रखा है। 

नटराजन की फिटनेस को लेकर सवाल हैं, लेकिन अगर वह फिट होते हैं तो वह उन्हें जरूर चुनेंगे। राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को आकाश ने बैकअप स्पिनरों के तौर पर जगह दी है। 

आकाश ने संजू सैमसन और दीपक हुड्डा को भी चुना है। संजू अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं औऱ आईपीएल में शतक जड़ा था, वहीं हुड्डा नंबर 6 या 7 पर विस्फोटक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

आकश चोपड़ा द्वारा श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, टी नटराजन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती , दीपक हुड्डा, प्रसिद्ध कृष्णा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें