आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन नए खिलाड़ियों को चुना

Updated: Tue, Nov 19 2024 09:36 IST
Image Source: Twitter

Aakash Chopra picks India’s probable playing XI for the first vs Australia:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। आकाश के अनुसार इस मुकाबले में दो खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं।  बता दें कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित हाल ही में पिता बने हैं औऱ फिलहाल अपने परिवार के साथ भारत में ही हैं, वहीं गिल के अंगूठे में चोट लगी है। 

आकाश ने केएल राहुल औऱ यशस्वी जायसवाल की जोड़ी को ओपनिंक के लिए चुनी है। इसके अलावा वह नंबर 3 पर ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन में किसी एक को खिलाना चाहेंगे। तीनों खिलाड़ी टीम के साथ मौजूद हैं। 

आकाश ने कहा, “ मैंने सुना है कि ऋतुराज ने अभ्यास सत्र में 83 और 87 रन बनाए हैं, इसलिए वह डेब्यू के लिए सबसे आगे हैं।

हालांकि खबरों के अनुसार पडिक्कल टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं और गायकवाड़ और सुदर्शन वापस भारत लौट सकते हैं। 

इसके अलावा आकाश ने  विराट कोहली के बाद नंबर 5 पर ऋषभ पंत और नंबर 6 पर ध्रुव को रखा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में जुरेल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। आकाश के अनुसार नंबर 7 पर ऑलराउंडर नितिश कुमार रेड्डी डेब्यू कर सकते हैं।

आकाश ने तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को रखा है, वहीं आकाश दीप-प्रसिद्ध कृष्णा में से वह किसी एक को जगह देंगे। उनके अनुसार स्पिन गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा औऱ वॉशिंगटन सुंदर में से एक को मौका मिलेगा। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा/वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप/प्रसिद्ध कृष्णा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें