Aakash Chopra ने IPL 2025 के लिए चुनी LSG की प्लेइंग XI! ये 4 विदेशी खिलाड़ी टीम किए शामिल

Updated: Sun, Mar 16 2025 12:50 IST
Aakash Chopra Picks LSG Probable Playing 11

Aakash Chopra Picks LSG Probable Playing 11: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है जिससे पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की संभावित प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस सीजन IPL में LSG की कप्तानी टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करते नज़र आएंगे।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो IPL 2025 के लिए LSG की संभावित टीम चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने सबसे पहले टीम के ओपनर चुनते हुए मिचेल मार्श का नाम लिया जिसके बाद वो टीम के दूसरे ओपनर का चुनाव करते हुए एडेन मार्कराम और मैथ्यू ब्रीत्ज़के में थोड़ा कंफ्यूज दिखे। उनका मानना है कि इन दोनों में से कोई एक खिलाड़ी LSG के लिए ओपनिंग करेगा।

हालांकि इसके बाद LSG के लिए नंबर तीन से लेकर नंबर पांच तक के बैटर आकाश चोपड़ा के लिए क्लियर थे। यहां उन्होंने निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और डेविड मिलर नाम के तीन धाकड़ लेफ्टी बैटर्स को जगह दी।

बात करें अगर नंबर 6 की तो यहां पर भी आकाश चोपड़ा के मन में थोड़ी दुविधा थी। इस पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि LSG के लिए इस पॉजिशन पर आयुष बडोनी और अब्दुल समद दोनों ही अच्छा कर सकते हैं, ऐसे में जिस पर टीम भरोसा जताएगी तो खेलेगा। बात करें टीम के स्पिनर्स की तो यहां उन्होंने शाहबाज़ अहदम और रवि बिश्नोई को जगह दी। गौरतलब है शाहबाज़ अहमद बैटिंग करने की भी काबिलियत रखते हैं।

बात करें अगर टीम के पेस अटैक की तो आकाश चोपड़ा ने लखनऊ सुपर जायंट्स की इलेवन के लिए आकाश दीप और आवेश खान, जो कि टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं, उन्हें पक्की जगह दी है। इसके बाद आखिरी खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने दो खिलाड़ी चुने हैं जो कि मोहसिन खान और मयंक यादव हैं। इस मशहूर कमेंटेटर का मानना है कि जो भी इनमें से फिट होगा वो टूर्नामेंट में सुपर जायंट्स के लिए खेलता नज़र आएगा।

ये है आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम/मैथ्यू ब्रीत्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी/अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, मोहसिन खान/मयंक यादव।

IPL 2025 के लिए ऐसा है LSG का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, हिम्मद सिंह,  एडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, राजवर्धन हंगरगेकर, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, युवराज चौधरी, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), आकाश दीप, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, आकाश सिंह, दिगवेश सिंह, एम सिद्धार्थ, शमर जोसेफ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें