आकाश चोपड़ा ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, विराट को दी टीम में जगह

Updated: Wed, Sep 09 2020 11:43 IST
Aakash Chopra

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो के जरिए बात करते हुए डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है।

आकाश ने इस इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तथा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को बतौर ओपनर टीम में जगह दी है। तीसरे नंबर बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे मौजूद है। आकाश ने चौथे नंबर पर युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को जगह दी है। 
आकाश की इस लिस्ट में पांचवें पर झारखंड के शानदार बल्लेबाज विराट सिंह ने अपनी जगह बनाई है। छठे और सातवें पर अफगानिस्तान के दो बेहतरीन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और राशिद खान मौजूद है।
गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम झारखंड के तरफ से खेलने वाला बाएं हाथ का एक जबरदस्त स्पिनर शहबाज नदीम मौजूद है। इस प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद को बतौर तेज गेंदबाज रखा गया है। आकाश चोपड़ा ने इस टीम में 11वें नंबर पर तेज गेंदबाज सिद्दार्थ कौल और संदीप शर्मा में से किसी एक को लेने की बात कही है।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है-
डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, विराट सिंह, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल/संदीप शर्मा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें