दिल्ली कैपिटल्स या मुंबई इंडियंस, कौन जीतेगा WPL फाइनल? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी

Updated: Sun, Mar 26 2023 17:11 IST
Image Source: Google

वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार (26 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। यह एक कांटे का मुकाबला हो सकता है क्योंकि ग्रुप स्टेज के दौरान इन दोनों ही टीमों ने आमने-सामने की टक्कर में एक-एक मैच जीते थे। क्रिकेट जगत में यह भविष्यवाणी होने शुरू हो चुकी है कि DC और MI में से आज कौन सी टीम WPL का खिताब अपने नाम करेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

दरअसल, मशहूर कमेंटेटर का मानना है कि आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस मेग लैनिंग की लीडरशीप वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को हराकर टूर्नामेंट जीत जाएगी। आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के आकाशवाणी शो पर अपनी बात रखते हुए यह भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, 'दिल्ली मेरे दिल के बहुत करीब है, लेकिन मुंबई की टीम बेहतर दिख रही है। अगर मैं वुमेन टू वुमेन मार्किंग करूं तो मुंबई इंडियंस थोड़ी मजबूत दिखती है। मुझे लगता है MI ट्रॉफी उठाएगी।'

बता दें कि ग्रुप स्टेज में टेबल टॉप करके मेग लैनिंग की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सीधा फाइनल का अपना टिकट पक्का किया था, वहीं मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को एलिमिनेटर मैच में 72 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इस मैच में नेट साइवर ब्रंट ने जहां एक तरफ 38 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी, वहीं ईसी वोंग ने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 4 विकेट झटक लिये थे। उन्होंने WPL की पहली हैट्रिक भी चटकाई थी।

गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस की टीम में हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, नट साइवर ब्रंट, अमेलिया केर, और ईसी वोंग जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, एलिसा कैप्सी, जेस जोनासन और शिखा पांडे जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में फैंस को एक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिलने की पूरी-पूरी संभावना है।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित टीम- मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मरिज़नने कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

मुंबई इंडियंस संभावित टीम- यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें