आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2021 में यह खिलाड़ी बनेगा ऑरेंज कप विजेता

Updated: Sun, Apr 04 2021 11:15 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज व वर्तमान में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा में अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का विश्लेषण किया है। 

इस वीडियो में चोपड़ा ने एक मजेदार बात बात करते हुए कहा है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली साल 2021 में होने वाले आईपीएल के 14वें संस्करण में ऑरेंज कैप विजेता बनेंगे।

बता दें कि साल 2016 में जब आरसीबी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के फाइनल में जगह बनाया था तब विराट कोहली ने उस सीजन में रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे और ये रिकॉर्ड आज भी कायम है। उस दौरान कोहली के बल्ले से कुल 4 शतक निकलें थे।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में ओपनिंग करने के बाद ये साफ कर दिया था कि आईपीएल 2021 में वो आरसीबी के लिए भी ओपनिंग करेंगे और अगर ऐसा होता है तो दर्शकों को एक बार फिर कोहली का धमाकेदार अंदाज देखने को मीलेगा।

हालांकि आकाश चोपड़ा ने हैरान करते हुए साथ में यह भी कहा है कि आरसीबी की टीम इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ नहीं करेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें