आकाश चोपड़ा ने उठाए KKR टीम मैनेजमेंट पर सवाल, कहा-'सलामी बल्लेबाज को नंबर 8 पर कौन भेजता है'

Updated: Mon, Oct 05 2020 18:00 IST
Aakash Chopra

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 4 मैचों में 2 जीत के साथ फिलहाल कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) चौथे स्थान पर बनी हुई है। पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने केकेआर को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हरा दिया था। मैच के दौरान जहां इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वहीं राहुल त्रिपाठी को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था।

बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाल के चलते केकेआर की टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी केकेआर के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा ने कप्तान दिनेश कार्तिक और केकेआर टीम मैनेजमेंट द्वारा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को नंबर 6 और राहुल त्रिपाठी को नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'यह मेरी समझ से परे है कि केकेआर इयोन मोर्गन को पर्याप्त बल्लेबाजी क्यों नहीं दे रही है। उनका बल्लेबाजी क्रम इस समय काम नहीं कर रहा है। मॉर्गन एक मैच विनर हैं। अगर आप 2019 के उनके रिकॉर्ड को देखें, तो वह 170 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। केकेआर टीम में भी वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'केकेआर 229 रन के लक्ष्य का पीछा कर सकती थी। केकेआर ने कुलदीप यादव की जगह राहुल त्रिपाठी को एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में खिलाया था। अगर आपने राहुल त्रिपाठी को मौका दिया था तो फिर आपको उनसे पारी की शुरुआत करवानी चाहिए थी। केकेआर हर मैच में सुनील नारायण से ओपनिंग करवा रही है लेकिन उनका यह प्रयोग अब चल नहीं रहा है।'

आकाश ने कहा, ' राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल के साथ टूर्नामेंट में पारी की शुरुआत करने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। केकेआर ने कमिंस के बाद राहुल त्रिपाठी को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था। कौन सी टीम ओपनर को नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए भेजती है। वह एक सलामी बल्लेबाज है। केकेआर को त्रिपाठी के साथ पारी की शुरुआत करवानी चाहिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें