आकाश चोपड़ा ने करुण नायर को लिया निशाने पर - क्रिकेट ने दूसरा चांस दिया है, पर निभा नहीं पाए

Updated: Wed, Apr 30 2025 18:01 IST
Image Source: Google

मुंबई के खिलाफ धमाकेदार पारी के बाद करुण नायर का बल्ला IPL 2025 में खामोश हो गया है। कोलकाता के खिलाफ धीमी बल्लेबाज़ी और लगातार मौकों का सही इस्तेमाल न करने पर आकाश चोपड़ा ने उनकी आलोचना की है। साथ ही अक्षर पटेल की कप्तानी और दिल्ली की रणनीति पर भी कई सवाल उठाए हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने करुण नायर की IPL 2025 की फॉर्म पर चिंता जताई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रन की धमाकेदार पारी के बाद नायर लगातार फ्लॉप रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 अप्रैल को खेले गए मैच में भी वे सिर्फ 15 रन (13 गेंद) ही बना पाए, और दिल्ली कैपिटल्स 14 रन से मैच हार गई।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “क्रिकेट ने करुण नायर को दूसरा मौका दिया है लेकिन उन्होंने इसका फायदा नहीं उठाया। एक अच्छी पारी और कुछ रन आउट के अलावा उन्होंने अभी तक कुछ खास नहीं किया है। नंबर-3 जैसे अहम स्थान पर बल्लेबाज़ी का मौका मिल रहा है, फिर भी बड़ी पारियां नहीं आ रही हैं।”

चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी और रणनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बावजूद पावरप्ले में स्पिन का इस्तेमाल नहीं किया, जिससे सुनील नारायण और गुरबाज़ ने शुरुआती ओवरों में ही मैच का रुख मोड़ दिया।

उन्होंने यह भी बताया कि कुलदीप यादव जैसे विकेट टेकर को पूरा कोटा नहीं दिलवाना भी एक बड़ी चूक रही। “पहले 6 ओवर में स्पिन नहीं करवाई, फिर एक साथ 10 ओवर स्पिन डलवा दिए। इससे भी नुकसान हुआ,” चोपड़ा ने कहा।

Also Read: LIVE Cricket Score

चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली की टीम की कमज़ोरियां अब साफ दिखने लगी हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 तो छोड़िए, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अपने बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे, जो आसान नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें