NZ vs PAK: 'टेस्ट में टॉप लेकिन टी20 में फ्लॉप', आमेर जमाल ने 4 ओवर में लुटाए 56 रन

Updated: Fri, Jan 12 2024 13:45 IST
Aamer Jamal

NZ vs PAK 1st T20: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ आमेर जमाल (Aamer Jamal) ने बीते समय में काफी सुर्खियां बटोरी है। जमाल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में गजब का प्रदर्शन करके 18 विकेट चटकाए थे। इस टूर पर वो पाकिस्तान के नंबर 1 गेंदबाज़ और टेस्ट सीरीज में पैट कमिंस के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ थे, लेकिन कहते हैं ना क्रिकेट का खेल हर दिन एक सा नहीं रहता। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कहर बरपाने वाले आमेर जमाल का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बेहद बुरा हाल हुआ। आलम ये रहा कि आमेर ने पाकिस्तान के लिए अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई भी विकेट हासिल किए 56 रन लुटाए। यानी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ की लगभग हर ओवर 14 रन की इकोनॉमी से पिटाई की।

 

ये भी जान लीजिए कि सिर्फ आमिर जमाल ही नहीं, इस मैच में उसामा मीर और कप्तान शाहीन अफरीदी पर भी कीवी बल्लेबाज़ बुरी तरह बरसे। उसामा ने 4 ओवर में 51 रन खर्चे, वहीं शाहीन ने 4 ओवर में 3 विकेट चकाकर 46 रन खर्च कर डाले। यही वजह है पाकिस्तान की खराब गेंदबाज़ी के कारण न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 227 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर टांग दिया है।

Also Read: Live Score

ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल (61) और केन विलियमसन (57) ने अर्धशतक ठोके हैं जिसके दम पर मेजबानों ने एक बड़ा स्कोर बनाया है। यहां से अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अपनी टीम को मैच में जीत दिला पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें