चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह, तो पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर मारा PCB पे ताना

Updated: Sat, Feb 01 2025 13:02 IST
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह, तो पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर मारा PCB पे ताना
Image Source: Google

Aamer Jamal Reaction After Champions Trophy 2025 Snub: मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। टीम में ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान की वापसी हुई है, जबकि एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसके टीम में होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन उसे नज़रअंदाज कर दिया गया। 

जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल की, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम में ना चुने जाने के बाद आमिर जमाल ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर कटाक्ष किया है। मशहूर पाकिस्तानी पत्रकार आरफा फिरोज जाक ने सोशल मीडिया पर जमाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

जमाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'अगर धोखे का चेहरा होता तो।'

इस पत्रकार के अनुसार, पीसीबी चयनकर्ताओं ने पहले जमाल को टीम में शामिल किए जाने के बारे में बताया था, लेकिन अंतिम समय में फहीम अशरफ के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया। 28 वर्षीय आमिर जमाल ने पिछले साल नवंबर में जिम्बाब्वे में सीरीज के दौरान 50 ओवर के प्रारूप में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने सीरीज के सभी तीन वनडे मैच खेले और 3 विकेट लिए। हालांकि, उन्हें दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया था।

जमाल ने तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। अब तक उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 8 टेस्ट, 3 वनडे और 6 टी-20 मैच खेले हैं। फहीम अशरफ की बात करें तो 31 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमाल से अधिक अनुभवी हैं। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 17 टेस्ट, 34 वनडे और 48 टी-20 मैच खेले हैं। हालांकि, ऑलराउंडर ने 2023 के बाद से किसी भी प्रारूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। पाकिस्तान के लिए उनका आखिरी प्रदर्शन दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के दौरान हुआ था। अशरफ ने आखिरी वनडे मैच सितंबर 2023 में भारत के खिलाफ खेला था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम-

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें