आईसीसी अवार्ड 2018: विराट कोहली, ऋषभ पंत और एरोन फिंच ने जीते आईसीसी अवॉर्ड, जानिए डिटेल्स
22 जनवरी। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 2018 में किए गए शानदार प्रदर्शन के कारण मंगलवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल का उभरता हुआ खिलाड़ी (इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर) चुना। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच को मेंस टी-20 परफॉर्मेस ऑफ द ईयर, स्कॉटलैंड के केलम मैक्लोड को एसोसियट प्लेयर ऑफ द ईयर और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया।
इसके अलावा, श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना को अंपायर ऑफ द ईयर- 2018 (डेविड शेफर्ड ट्रॉफी) चुना गया।
पंत ने पिछल साल आठ टेस्ट मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 537 रन जड़े और 40 कैच लिए। तीन वनडे मैचों में उन्होंने 41 रन बनाते हुए तीन कैच लिए जबकि टी-20 में 114 रन बनाए और दो कैच लपके।
फिंच ने दूसरी बार परफॉर्मेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले जुलाई में हरारे में 172 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। आस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने 76 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके और 10 छक्के जड़े थे।