VIDEO: आरोन फिंच ने मारे लगातार 5 छक्के, रिंकू सिंह वाला कारनामा दोहराया लेकिन फिर भी हारी टीम
यूएस मास्टर्स टी-10 लीग में सोमवार (21 अगस्त) के दिन कैलिफोर्निया नाइट्स और न्यू जर्सी लेजेंड्स के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला 18 अगस्त को होना था लेकिन उस दिन बारिश की वजह से मैच ना हो सका इसलिए इसे 21 अगस्त को रिशेड्यूल कर दिया गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैलिफोर्निया की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए।
कैलिफोर्निया की टीम को 116 के स्कोर तक पहुंचाने में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने अहम भूमिका निभाई। फिंच ने गदर मचाते हुए सिर्फ 31 गेंदों में 75 रनों की आतिशी पारी खेल डाली। इस दौरान उनके बल्ले से लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के भी देखने को मिले। फिंच के बल्ले से लगातार 5 छक्के देखकर फैंस को रिंकू सिंह की याद आ गई।
रिंकू ने भी आईपीएल 2023 में यश दयाल के ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के उड़ाए थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी लेकिन यहां पर फिंच के 5 छक्के उनकी टीम को जीत ना दिला पाए। फिंच ने ये पांच छक्के क्रिस्टोफर बार्नवेल के ओवर में लगाए। बार्नवेल पारी का नौवां ओवर करने के लिए आए लेकिन फिंच ने उनके इस ओवर की पहली पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर माहौल ही बदल दिया।
Also Read: Cricket History
फिंच ने अपनी पारी में 3 चौके और 8 छक्के लगाए। जब फिंच ने पहली पांच गेंदों में पांच छक्के लगाए तो फैंस को लगा कि वो 6 छक्कों का रिकॉर्ड बना देंगे लेकिन आखिरी गेंद पर वो छक्का ना लगा पाए लेकिन इस ओवर से 32 रन लूटकर उन्होंने अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था। हालांकि, उनकी ये तूफानी पारी भी उनकी टीम को जीत ना दिला पाई क्योंकि 116 रनों का पीछा करते हुए न्यूजर्सी की टीम ने लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम की जीत में युसूफ पठान ने अहम भूमिका निभाई। पठान ने 11 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। पठान को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।