IPL 2018: एबी डी विलियर्स ने रचा इतिहास, कर ली यूसुफ पठान के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी
22 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। मिस्टर 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स की नाबाद 90 रन की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे बेंगलोर ने 18 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर हासिल कर लिया।
डी विलियर्स ने 39 गेंदों पर दस चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान केवल पांच गेंदें ही खाली निकाली। आईपीएल में रनों का पीछा करते हुए डी विलियर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
इस मैच जिताऊ पारी के लिए डी विलियर्स को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह उनका 16वां मैन ऑफ द मैच खिताब है। इस मामले में उन्होंने यूसुफ पठान (16) की बराबरी कर ली है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के नाम है। जिन्होंने 20 बार इस लीग में ये कारनामा किया है।