एबी डिविलियर्स के नाम से होगा सुइट

Updated: Tue, Feb 10 2015 21:49 IST

जोहानसबर्ग/नई दिल्ली, 30 जनवरी (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स के नाम से स्टेडियम में एक सुइट होगा। यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका में किसी जीवित क्रिकेटर के नाम से क्रिकेट स्टेडियम के किसी हिस्से का नामकरण किया गया है। प्रांतीय टीम टाइटंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले सप्ताह उनके रिकार्ड एकदिवसीय शतक के बाद यह सम्मान उन्हें देने का फैसला किया है।

टाइटंस के मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने कहा कि खिलाड़ियों के नाम से सुइट के नाम रखने का विचार उन्हें अमेरिका के कुछ मशहूर फुटबाल और बेसबाल स्टेडियमों का दौरा करने के बाद आया।


ये भी पढ़ें ⇒ वर्ल्ड कप पूल चरण मैचों के लिये अंपायरों और मैच रैफरियों का ऐलान


उन्होंने कहा ,‘‘ वहां स्टार खिलाड़ियों के नाम पर सुइट के नाम रखे जाते हैं लिहाजा मैने तय किया कि टाइटंस भी ऐसा करेगा।’ उन्होंने कहा ,‘‘ यहां 60 सुइट है और हमारा इरादा मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर इनके नाम रखने का है।’’

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें