5 मई, पुणे (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के 35वें मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई की टीम नौ मैचों में से अब तक छह मैच जीत चुकी है जबकि बेंगलोर की टीम को आठ मैचों में से तीन में जीत नसीब हुई है। स्कोरकार्ड
बेंगलोर ने इस मैच के लिए मनन वोहरा की जगह विकेटकीपर पार्थिव पटेल और मुरुगन अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है।
चेन्नई के लिए डेविड विली आईपीएल में पदार्पण करेंगे। वहीं शार्दुल ठाकुर को भी टीम में मौका दिया गया है।
आपको बता दें कि सर रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया और अबतक 3 विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी है।
रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए हैं तो वहीं टर्बनेटर हरभजन सिंह ने 2 विकेट लेकर कोहली एंड कंपनी टीम की कमर तोड़ दी है।
हरभजन सिंह ने सबसे पहले एबी डीविलियर्स को स्टंप आउट कराया तो वहीं दूसरी ओर एम अश्विन को भी स्टंप आउट कराकर मैच का पासा पूरी तरह से बदल दिया है। भज्जी ने 2 विकेट लिए हैं।
विराट कोहली रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए हैं।