टी-20 वर्ल्ड कप में एबी डीविलियर्स की होगी वापसी, साउथ अफ्रीकी T20I टीम में हो सकते हैं शामिल !

Updated: Tue, Dec 17 2019 14:41 IST
twitter

17 दिसंबर। साउथ अफ्रीकी टीम के नए कोच मार्क बाउचर ने कोच पद पर आने के बाद कहा है कि वो एबी डीविलियर्स से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बात करेंगे।

ऐेसे में साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने भी एबी डीविलियर्स को लेकर बात की है और कहा कि 2020 टी-20 वर्ल्ड कप में एबी डीविलियर्स को साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल करने को लेकर बात हो रही है।

फाफ डु प्लेसी ने कहा कि फैन्स एबी को टीम में देखना चाहते हैं और उनमें से में कोई अलग नहीं हूं। फाफ डु प्लेसी ने कहा कि एबी से इस बारे में 2 से 3 माह पहले से ही बात हो रही है। 

एबी 2018 मई में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। एबी ने साल 2019 के वर्ल्ड कप के आगाज से पहले फिर से खेलने के लिए इच्छा जताई थी। 

गौरतलब है कि अक्टूबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट वर्ल्ड कप होना है। हाल के समय में एबी टी-20 क्रिकेट में एक्टिव रहे हैं और बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस भी किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें