पीटर बोरेन का बड़ा बयान, फैब 4 से बेहतर बल्लेबाज है एबी डी विलियर्स
नेदरलैंड के ऑलराउंडर पीटर बोरेन ने एक हैरतअंगेज बयान देते हुए कहा है कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली , ऑस्ट्रेलिया के बेजोड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन , इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम से सबसे बेहतर है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, " आप जो 'बिग फोर(बिग फोर)' की बातें करते है जिसमें कोहली, स्मिथ , विलियमसन और बाबर आजम का नाम आता है वो काफी मजाक योग्य है क्योंकि इन सब से बेहतर एबी डी विलियर्स है।"
बता दें की डी विलियर्स का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में आता है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली और अपने नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड कायम किये है।
डी विलियर्स ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है लेकिन वह टी-20 क्रिकेट में अभी भी बेजोड़ बल्लेबाजी कर रहे है। उन्होंने अभी तक इस आईपीएल सीजन में कुल 230 रन बनाएं है।