चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका को मिली खुशखबरी, टीम इंडिया के हाथ लगी निराशा

Updated: Tue, May 30 2017 18:45 IST

30 मई, दुबई (CRICKETNMORE)। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत से ठीक पहले साउथ अफ्रीका की टीम के लिए मनोबल को दोगुना कर देने वाली खबर आई है।  इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताजा वन डे रैकिंग जारी की है।

टीम रैकिंग में साउथ अफ्रीका की नंबर 1 पर काबिज है। इसके अलावा बल्लेबाजी में नंबर 1 पर कप्तान एबी डी विलियर्स औऱ गेंदबाजों की रैकिंग में युवा कागिसो रबाडा नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। रैकिंग के तीनों अहम पायदानों पर साउथ अफ्रीका ने अपना कब्जा जमा लिया है। 

भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है लेकिन उसके पास पहले स्थान पर जाने का मौका रहेगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

रैकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में साउथ अफ्रीका के 4 खिलाड़ी शामिल हैं। डीविलियर्स के अलावा क्विंटन डी कॉक (दो स्थान के फायदे से चौथे), फाफ डू प्लेसी (एक स्थान के नुकसान से पांचवें) और हाशिम अमला (एक स्थान के फायदे से 10वें) टॉप 10 में शामिल हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैकिंग में एबी डी विलियर्स और डेवि वॉर्नर के बाद तीसरे नंबर पर हैं। 

गेंदबाजों की रैंकिंग में कगिसो रबाडा 4 स्थान के जबरदस्त फायदे से पहले स्थान पर पहुँचे हैं और उनके बाद उनके साथी गेंदबाज इमरान ताहिर दूसरे नंबर पर हैं। टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल नहीं है। भारत की तरफ से अक्षर पटेल 11वें, अमित मिश्रा 13वें और रविचन्द्रन अश्विन 18वें स्थान पर हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें