एबी डीविलियर्स ने इन 5 गेंदबाजों का माना बेस्ट, कहा करियर में इन गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण रहा !

Updated: Tue, Jan 14 2020 11:53 IST
twitter

14 जनवरी।  साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स आस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में पदार्पण करने को तैयार हैं। अपने पदार्पण से पहले 35 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं।

डिविलियर्स रविवार को ब्रिस्बेन पहुंचे। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ पदार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि वह ब्रिस्बेन हीट के मैचों को बड़े ध्यान से देख रहे थे।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने डिविलियर्स के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं। उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में मैं इस फॉर्म का प्रदर्शन कर पाऊंगा।"

इसके साथ - साथ एबी डीविलियर्स ने अपने करियर रहते हुए उन गेंदबाजों के नाम का भी खुलासा किया है जिसे वो बेस्ट मानते हैं। एबी डीविलियर्स ने शेन वार्न, मोहम्मद आसिफ, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस को बेस्ट गेंदबाज माना है। एबी ने कहा कि ये 5 गेंदबाज जिनके सामने बल्लेबाजी करना उनके लिए चुनौती रहा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें